परिचय
अगर आप शेयर मार्केट में थोड़ा भी दिलचस्प रखते हैं तो आप सही जगह आये हैं आपको यहाँ आपके शब्दो मे मार्किट की जानकारी दी जाती हैं ।
IPO क्या हैं ?
IPO का मतलब होता हैं :- Initial Public Offering अगर आपको इसका मतलब नही समझ मे आया तो हिंदी में इसको प्रारंभिक पब्लिक ऑफर बोलतें हैं ।
IPO जारी करना एक कंपनी का अनोखी प्रकिया हैं IPO के जरिये कम्पनी आम जनता को शेयर देकर पैसा या पूजी जुटाने की काम करती हैं और जो कम्पनी का प्रॉफिट होता हैं उसे अपने शेयर धारको (SHARE HOLDER) को रिटर्न्स के रूप देती रहती हैं ।
IPO काम कैसे करती हैं ?
अगर कम्पनी को भविष्य के लिए पैसा जुटाना होता हैं तो कंपनी अपने मौजूदा शेयर में से कुछ शेयर आम पब्लिक के खोल देती हैं और कंपनी अपने शेयर का एक मूल्य फिक्स करती हैं और उसे पब्लिक करती हैं मैं इतने पैसे का इतना शेयर ऑफर कर रही हूँ जिनको चाहिए वो हमारे कम्पनी के शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं । IPO ऐसे ही काम करती हैं ।
IPO को कम्पनी क्यो लाना चाहती हैं ?
मान लीजिये कोई कंपनी हैं वो अच्छा ग्रोथ कर रही हैं और अब उसे पैसे की ज़रूरत हैं कि वो और अच्छा करे तो वो क्या करेगी उसके पास 2 ऑप्शन होते हैं या वो बैंक से लोग ले ले या पब्लिक से शेयर के बदले पैसा ।
अगर वो बैंक से लोन लेती हैं तो उनको उसपर ब्याज देना पड़ेगा और उससे कम्पनी के ग्रोथ में असर पड़ेगा तो कंपनी दूसरा रास्ता अपनाती हैं वो हैं IPO को लाना ।
IPO से कम्पनी को क्या फ़ायदा होता हैं ?
मैंने पहले ही बताया हैं कि अगर कम्पनी अपने आपको ग्रोथ करना चाहती हैं तो उसको पैसे की ज़रूरत पड़ेगी उसके लिए या तो वो बैंक से लोन ले या public से पैसा ले ।
बैंक के लोन पर ब्याज़ देना होगा जिससे कंपनी के ग्रोथ में इफ़ेक्ट आएगा इसलिए कम्पनी IPO लेकर आती हैं इससे कम्पनी IPO के द्वारा आम पब्लिक से पैसे शेयर के बदले देती हैं और अपने प्रॉफिट को अपने शेयर होल्डरों में शेयर के हिसाब से देती रहती हैं ।
अब कम्पनी को पैसा भी मिल गया और ब्याज़ भी नही देना पड़ेगा । अब आप समझ गए होने की कम्पनी को IPO लेन की ज़रूरत क्यो पड़ती हैं ।
IPO में पैसा कैसे लगाए ?
अब आपने IPO को जान और समझ लिया हैं तो अब आपका सवाल बनता हैं कि आप अब IPO में पैसा कैसे लगाए और इतना तरीका क्या होता हैं ?
अगर आप IPO में पैसा लगाने कहते हैं और कंपनी का शेयर खरीदना कहते हैं तो आपके पास 2 चीज़ का होना अनिवार्य हैं
1 - बैंक एकाउंट जिसका UPI या नेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध हो
2- डिमैट एकाउंट (अगर आप देते एकाउंट के बारे में जानना चाहते हैं तो क्लिक करे)
ये दोनों होने के बाद आप आसानी से अपना पैसा IPO में लगा सकते हैं ।
IPO में कैसे पैसा लगाना हैं अगर आप इसका पूरी प्रकिया जानना चाहते हैं तो आप कमेंट में जरूर लिखे इसकी पूरी प्रकिया का आर्टिकल आपको दे दिया जाएगा ।
हम कैसे पता लगाएं की कौन IPO कब आने वाला हैं ?
अगर आप IPO से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप को मेरे साइट और मेरे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाना चाहिए जिससे आपको सभी जानकारी मिलती रहेगी ।
आप अपने डिमैट एकाउंट से देख पाएंगे कि कौन IPO आने वाली हैं और उसका पूरा डिटेल्स आपको वहाँ से मिल जाएगा कब से ओपन होने वाली कब औक लास्ट डेट हैं और वो मार्किट में लिस्ट होने वाली हैं ।
अब मैं उम्मीद करता हु कि आप मेरे द्वारा दी गई जानकारी से IPO के बारे में जान चुके होंगे ।
अगर फिर भी कोई जानकारी बच गई हो तो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर लाइव सेशन के FAQ से बहुत कुछ समझ सकते हैं ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। www.growmoreinvesting.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)
Dhan Dmat Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here |
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here |
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here |
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here |