लॉन्ग टर्म के लिए अगर आप इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं तो आप स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड और बांड्स में पैसा लगाकर आप लॉन्ग टर्म में पैसा बना लेंगे लेकिन सबका अपना एक टर्म होता हैं |
Share Market से बिना कुछ किये अपने पैसा को GROW कैसे करे - ETF और MUTUAL FUNDS में क्या अंतर होता हैं ?
अगर आप ऐसे इन्सान हैं जिनके पास टाइम नहीं है और लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपके पास 2 आप्शन हैं
- म्यूच्यूअल फण्ड
- ETF
दोनों एक जैसे ही फण्ड हैं बस दोनों में एक छोटा सा अंतर होता हैं बस आप उसे समझ गए तो आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट में अच्छा पैसा बना लेंगे बिना कोई एक्स्ट्रा दिमाग लगाये
1- म्यूच्यूअल फण्ड क्या हैं ?
MUTUAL FUND एक ऐसा फण्ड हैं जिसको कोई AMC अपने हिसाब से मैनेज करती हैं और जो प्रॉफिट होता हैं उसमे से कुछ प्रतिशत अपना चार्ज पकड़ कर आपको दे देती हैं2- ETF क्या हैं ?
ETF's का मतलब exchange-traded fund होता हैं इसे भी कोई AMC तैयार करती हैं और ये भी म्यूच्यूअल फण्ड की तरफ काम करता हैंMUTUAL FUND और ETF में क्या अंतर हैं ?
दोनों को फण्ड मेनेजर के द्वारा ही मैनेज की जाती हैं और एक जैसा ट्रेड करता हैं दोनों में जो खास अंतर होता हैं वो उनके ट्रेड करने के तरीके में होता हैं
म्यूच्यूअल फण्ड में आप ट्रेड नहीं कर सकते हैं और आप जब भी उसमे पैसा लगते हैं तो वो END OF DAY में जो उसका वैल्यू होगा उसी पर मिलेगा और और जब आप इसे रीडिम या पैसा निकलते हैं तो वो भी END OF DAY में जो वैल्यू होगा उसी पर आपको मिलेगा
और ETF में ऐसा नहीं होता वो एक्सचेंज पर ट्रेड करता हैं एक स्टॉक की तरह इसमें आप अपने हिसाब से जिस भाव पर चाहे और मार्केट ओपन में जब चाहे ले सकते हैं
बहुत से इन्वेस्टर्स का मानना हैं की आप म्यूच्यूअल फंड्स से ज्यादा पैसा ETF में पैसा बना सकते हैं
मान लीजिये आप एक ही फण्ड में म्यूच्यूअल फण्ड और ETF में पैसा लगते हैं -
हम निफ्टी 50 का इन्डेक्स फण्ड को ही ले लेते हैं आप किसी AMC निफ्टी इंडेक्स में SIP करते हैं तो आपको एक फिक्स डेट लेना पड़ेगा और उस दिन में के अंत में जो भाव होगा उसी पर आपको मिलेगा
और अगर आप ETF में निफ्टी 50 में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके पास कोई फिक्स डेट और टाइम नही होगा आपको जब निफ्टी डाउन में मिले आप लेते जायेंगे इससे आपको यहाँ DEEP & BUY का आप्शन मिल जायेगा और आपका एवरेज अच्छा होगा और यहाँ आप म्यूच्यूअल फण्ड से ज्यादा पैसा बना पाएंगे
म्यूच्यूअल फण्ड में DEEP & BUY का कोई आप्शन नहीं होता और ETF में आपको DEEP & BUY का आप्शन मिल जाता हैं यही आपको म्यूच्यूअल फंड्स से ETF ज्यादा पैसा बनाने का मौका दे देता हैं और आपको मार्किट में धीरे धीरे एक्टिव और मार्किट को सिखने में हेल्प भी करता हैं
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। GrowMore Investing की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)
Motilal Oswal Account Opening Link
Dhan - Demat Account Open Link
Dhan - Demat Account Open Link
Some Useful Important Links
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here
Check visa of all countries | सभी देशों के वीजा की जाँच करें – Click Here |
Check all Govt. Yojana Status | सभी सरकारी योजना स्थिति की जाँच करें – Click Here |
Learn Trading / Share Market | शेयर मार्किट सिखने के लिए - – Click Here |
Check all Govt. scheme | सभी सरकारी योजना - – Click Here |
Thanks for visiting my website
Tags:
GrowMore Classes