Today Market Open GAP Down or GAP UP :- आज Share Market कैसा होने वाला हैं (24.12.24 - 07:30 AM)
Stock Market की ओपेनिंग जानने के लिए सबसे पहले हमें ग्रोबेल मार्किट को चेक करना होगा आइये एक नजर डालते हैं कि कैसे हैं Global Market .इस टाइम सबका फोकस US Market पर हैं last Session में 10 दिन बाद आज लगातार 3 Session हरे निशान में बंद होकर थोड़ा मार्किट को रिलैक्स किया था । आइये देखते हैं आज ग्लोबल मार्केट क्या बोल रहा हैं और हमे क्या संकेत दे रहा हैं ।
हम आपको Global Market की कुछ खास Index आपके सामने दे रहा हूँ जिससे हमारा Market (Nifty / Sensex) के Direct React करता हैं आइये इस Index को एक बार हम समझने की कोशिश करते हैं :-- NIFT NIFTY. : 29.50 Point
- Dow Jones Futures : 2.56 Point
- Nikkei 225. : 155.47 Point
- Hang Seng. : 113.49 Point
Global Market Index टोटल ग्रीन में हैं बस Nikkei 225 को छोड़ कर यही एक हैं जो लाल निशान में कामकाज कर रहा हैं और ये हमारे मार्किट के लिए बेस्ट सिंग्नल तो नही कहे जाएंगे इसे मिलजुल संकेत ही बोला जाएगा ।
हम देख पा रहे है कि Grobal Market पूरा हरे में हैं या हरे में बद हुआ हैं बस एक इंडेक्स Nikkei 225 को छोड़ कर इससे उम्मीद हैं कि अपना Market (Nifty / Sensex) भी हरे निशान में मगर सपाट ही ओपन होगा और Investors के लिए एक अच्छा संकेत हैं ।
पूरा दिन अपडेट के लिए बने रहिये GrowMore Investing के वेबसाइट पर ।
- NIFT NIFTY. : 29.50 Point
- Dow Jones Futures : 2.56 Point
- Nikkei 225. : 155.47 Point
- Hang Seng. : 113.49 Point
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। GrowMore Investing की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है ।)
अगर आप इसमें या Share Market में Invest करने चाहते हैं तो आपको Demat Account की जरूरत होगी मैं आपको ऐसे Demat Account के बारे में बता रहा हूँ जो India की सबसे पहले Online Trade की Services को हम सबसे परिचय कराई और 35 साल पुरानी हैं जो आज भी काम कर रही हैं और वो कम्पनी अपने Research और Analysis के मामले में टॉप पर आती हैं और वो आपको फ्री में Stocks Research करते आपको Daily base पर देती हैं ।
उस कंपनी का नाम भी Motilal Oswal Financial Services ही हैं नीचे आपको इसका डिमैट का लिंक दे रहा हु जहाँ से आप फ्री में एकाउंट ओपन करके हमसे जुड़ कर Invest और ट्रेडिंग कर पाएँगे ।